श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे अमला का शतक नाकाम, श्रीलंका को 150 रनों की बढ़त
कोलंबो/नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की श्रृखंला के आखिरी टेस्ट मैच में तीसरे दिन हाशिम अमला के जुझारू शतक के बावजूद श्रीलंका ने स्पिनर दिलरूवान परेरा और रंगना हेराथ की शानदार गेंदबाजी से यहां पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल की। दूसरे दिन के 46 रन के आगे खेलते हुए अमला ने नाबाद 139 रन बनाये लेकिन श्रीलंका के गेंदबाजों ने उनका साथ देने के लिए किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया और दक्षिण अफ्रीका 282 रन ढ़ेर हो गई।
इसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने बिना किसी नुकसान के पांच ओवर में 11 रन बना कर 150 रनों की बढ़त हासिल कर ली। स्टंप उखड़ने के समय उपुल थरांगा छह और कौशल सिल्वा पांच रन पर खेल रहे थे।
इससे पहले, श्रीलंका ने पहली पारी में 421 रन बनाने बनाये थे और तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को 282 रनों के स्कोर पर आउट कर 139 रनों की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट मैच जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे चल रहा है. तीसरे दिन का खेल अमला की साहसिक पारी तथा श्रीलंका के स्पिनरों परेरा और हेराथ की शानदार गेंदबाजी के नाम रहा।
दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 98 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। ऑफ स्पिनर परेरा ने 69 रन देकर पांच जबकि बायें हाथ के स्पिनर हेराथ ने 71 रन देकर चार विकेट लिये. अमला ने एक छोर संभाले रखा और अपने करियर का 22वां शतक पूरा किया। वह श्रीलंकाई सरजमीं पर शतक जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान भी हैं। उन्होंने अपनी पारी में 382गेंद खेली तथा 12 चौके लगाये। अमला ने इस बीच हेराथ की गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया. इसके लिये उन्होंने 253 गेंद खेली तथा दस चौके लगाये। बाद में उन्होंने डेल स्टेन (30) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी की और टीम को फालोआन से बचाया. स्टेन ने 71 गेंद खेली तथा दो चौके और दो छक्के लगाये. निचले क्रम में इमरान ताहिर (15) भी दोहरे अंक में पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/सुनील