सेंट लूसिया जॉक्स टीम ने CPL 2021 से ठीक पहले नाम बदलकर किया सेंट लूसिया किंग्स

Updated: Mon, Aug 02 2021 16:12 IST
Image Source: Google

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के पिछले सीजन की फाइनिस्ट सेंट लूसिया जॉक्स (St. Lucia Zouks) का नाम बदलकर सेंट लूसिया किंग्स (St Lucia Kings)  हो गया है। फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया। इसके अलावा टीम का लोगो भी बदल गया है, जो आईपीएल टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) जैसा है। 

बता दें कि पंजाब किंग्स का मालिकाना हक रखने वाली केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले सीजन सेंट लूसिया जॉक्स की टीम को खरीदा था। 

हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी और टीम का नाम बदलकर बारबाडोस रॉयल्स कर दिया। इससे पहले शाहरुख खान और जूही चावला की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2015 में त्रिनिदाद और टोबैगो रेड स्टील टीम को खरीदा था, जिसका नाम बाद में बदलकरॉ ट्रिनबागो नाइट राइडर्स कर दिया गया था।

सीपीएल का नौंवा सीजन 26 अगस्त से 15 सितंबर तक खेला जाएगा। सेंट लूयिसा किंग्स अपना पहला मुकाबला 27 अगल्त को जमैका तलहावास के खिलाफ खेलेगी। इस सीजन के लिए टीम की कमान साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें