India vs England Stats Preview: भारत-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट में लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, कोहली-रूट इतिहास रचने की कगार पर

Updated: Fri, Feb 12 2021 17:02 IST

भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार (13 फरवरी) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर ही खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान भारत को इंग्लैंड के हाथों 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है,आइए डालते हैं एक नजर..

बतौर कप्तान 12000 इंटरनेशनल रन

विराट कोहली (11894) दूसरे टेस्ट में 106 रन बनाते ही बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 12000 रन पूरे कर लेंगे। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (15440 रन) और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (14878) ने ही यह कारनामा किया है। 

अश्विन निकलेंगे भज्जी से आगे

रविचंद्रन अश्विन ने अब तक भारत में 263 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। तीन विकेट औऱ हासिल करते ही वह भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। हरभजन ने भारत में टेस्ट क्रिकेट में 265 विकेट चटकाए हैं। 350 विकेट के साथ महान अनिल कुंबले इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

भारत में 350 इंटरनेशनल विकेट

रविचंद्रन अश्विन (347 विकेट) तीन विकेट और हासिल करते ही भारत में 350 इंटरनेशनल विकेट हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक अनिल कुंबले (476 विकेट) और हरभजन सिंह (376 विकेट) ने ही भारत के लिए यह कारनामा किया है। 

जो रूट रचेंगे इतिहास

शानदार फॉर्म में चल रहे जो रूट विदेशी धरती पर 7665 इंटरनेशनल रन बना चुके हैं। 31 रन औऱ बनाते ही वह बतौर इंग्लैंड क्रिकेटर विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में केविन पीटरसन (7685 रन) को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे।

ब्रॉड का विकेट के शतक 

स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत के खिलाफ 96 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं। चार विकेट औऱ हासिल करते ही वह भारत के खिलाफ 100 इंटरनेशनल विकेट हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ 155 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें