राशिद खान ने नाम दर्ज हुआ एक और बड़ा रिकॉर्ड, टी- 20 में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
15 सितंबर (CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान अपनी गेंदबाजी से एक से एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। अभी हाल ही में सीपीएल 2017 में हैट्रिक विकेट लेकर राशिद खान ने कमाल कर दिया था तो वहीं अब राशिद खान ने टी- 20 क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।
शापानेजा क्रिकेट लीग में बैंड-ए-अमीर ड्रेगन टीम के लिए खेलते हुए राशिद खान ने अपने टी- 20 क्रिकेट करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए। राशिद खान ने शुक्रवार को बूस्ट डिफेंडर्स के खिलाफ मैच में जैसे ही 3 विकेट चटकाए वैसे ही खान ने अपने टी- 20 करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए।
राशिद खान टी- 20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं तो वहीं टी- 20 क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। 18 साल के इस गेंदबाज ने ऐसा कमाल कर श्रीलंका के अजंता मेडिंस की बराबरी कर ली। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
मेंडिस ने भी 66 मैच में 100 टी- 20 विकेट चटकाए थे। इसके साथ - साथ इस लिस्ट में सबसे तेज 100 टी- 20 विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के कृष्मर संतोकी के नाम हैं। उन्होंने केवल 54 टी- 20 मैच में 100 विकेट चटकाए थे।