इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज से टेस्ट सीरीज में बचकर रहना होगा भारतीय बल्लेबाजों को

Updated: Mon, Dec 03 2018 16:31 IST
Twitter

3 दिसंबर। 6 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। एक तरफ जहां ये कहा जा रहा है कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी अच्छी है जिसकी वजह से भारतीय टीम इस बार टेस्ट सीरीज जीतने की स्थिती में हैं।

लेकिन वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का मानना है कि गेंदबाजी के बल पर ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में अच्छा परफॉर्मेंस करेगी। स्कोरकार्ड

गौरतलब है कि पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा जहां ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लॉयन का रिकॉर्ड काफी शानदार है।

नाथन लॉयन ने एडिलेड के मैदान पर 7 टेस्ट मैच खेले हैं और 37 विकेट निकालने में अबतक सफल रहे हैं। यानि भारतीय बल्लेबाजों के सामने सबसे बड़ी चुनौती नाथन लॉयन साबित होने वाले हैं।

इसके साथ - साथ आपको बता दें कि नाथन लॉयन ने टेस्ट में पुजारा, कोहली और रहाणे को सबसे ज्यादा दफा आउट करने का कमाल कर चुके हैं।

नाथन लॉयन ने पुजारा के 7 दफा टेस्ट में आउट कर चुके हैं तो वहीं रहाणे को 6 मौकों पर पवेलियन भेजने में सफल रहे हैं। वहीं विराट कोहली भी नाथन लॉयन  का शिकार बराबर हुए हैं और 5 मौकों पर आउट हुए हैं।    

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें