'अगर इंग्लैंड 3 दिन पहले इंडिया जाएगा, तो वो 5-0 से हारने के हकदार हैं'

Updated: Thu, Dec 28 2023 14:10 IST
'अगर इंग्लैंड 3 दिन पहले इंडिया जाएगा, तो वो 5-0 से हारने के हकदार हैं' (Image Source: Google)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले महीने भारत के दौरे पर आने वाली है। इंग्लैंड इस दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलेगा और पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। इंग्लैंड के इस अहम दौरे से पहले पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने इंग्लैंड की रणनीति की आलोचना की है। ऐसी खबरें आई हैं कि 25 जनवरी को हैदराबाद में शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए इंग्लैंड सिर्फ तीन दिन पहले भारत पहुंचेगा और उससे पहले वो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपनी तैयारी करेंगे।

यही कारण है कि हार्मिसन इंग्लैंड की इस रणनीति से नाखुश हैं और उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर इंग्लैंड सिर्फ 3 दिन पहले भारत पहुंचता है तो वो इस सीरीज को 5-0 से हारने के हकदार होंगे। इंग्लैंड ने भारत के अपने पिछले दो लाल गेंद दौरों में केवल एक टेस्ट जीता है, लेकिन वो भारत को भारत में टेस्ट सीरीज में हराने वाली आखिरी टीम बनी हुई है।

स्टीव हार्मिसन ने टॉकस्पोर्ट के साथ बातचीत में कहा, "अगर इंग्लैंड 3 दिन पहले जाता है, तो वो 5-0 से हारने के हकदार हैं। अगर वो वास्तव में ऐसा करते हैं तो ये हैरानी भरा फैसला होगा। मैं एक बूढ़ा आदमी हूं, वो यही कहेंगे कि समय बदल गया है, खेल बदल गया है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि तैयारी नहीं बदली है। आप कम तैयारी के साथ भारत नहीं जा सकते। वास्तव में, आप अधिक तैयारी के साथ भी भारत नहीं जा सकते, आप छह सप्ताह पहले भारत में रह सकते हैं और फिर भी उस पहले टेस्ट के लिए तैयार नहीं हो सकते।'' 

Also Read: Live Score

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "मुझे ये जानना अच्छा लगेगा कि पीटरसन, स्ट्रॉस, कुक, उस महान टीम में, एकमात्र टीम जिसने 2012 में वहां जीत हासिल की थी, वो क्या सोचेंगे जब वो सुनेंगे कि इंग्लैंड सीरीज से तीन दिन पहले भारत का दौरा करेगा। मुझे लगता है वो आप पर हंसेंगे। मुझे ये नया दृष्टिकोण पसंद है, मुझे स्टोक्स-मैकुलम दृष्टिकोण, रॉब की और वो सब कुछ पसंद है जो उन्होंने किया है। लेकिन, मुझे खेद है, तीन दिन पहले जाने पर, आप एशेज सीरीज के लिए ऐसा कभी नहीं करेंगे। आप गाबा के लिए कभी भी तीन दिन पहले ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे, तो हैदराबाद के लिए तीन दिन पहले क्यों जाएं? ये नई दुनिया नहीं है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें