स्टीव स्मिथ की हुई आईपीएल में एंट्री, आरोन फिंच के साथ आएंगे इस भूमिका में नजर

Updated: Sat, Mar 16 2024 12:10 IST
स्टीव स्मिथ की हुई आईपीएल में एंट्री, आरोन फिंच के साथ आएंगे इस भूमिका में नजर (Image Source: Google)

Steve Smith to Join IPL 2024: स्टार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन इसके बावजूद स्मिथ आईपीएल में एक नई भूमिका के जरिए जुड़ने के लिए तैयार हैं। स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं और वो अंग्रेज़ी में अपनी कमेंट्री के जरिए फैंस का मनोरंजन करते नजर आएंगे।

स्मिथ आईपीएल के लिए व्यक्तिगत रूप से कमेंट्री करते हुए पहली बार नजर आएंगे, इससे पहले उन्होंने होलोग्राम के माध्यम से उन्होंने स्टूडियो में वस्तुतः भाग लिया था। स्मिथ के अलावा इंग्लिश कमेंटेटर्स की लिस्ट में एबी डिविलियर्स, मैथ्यू हेडन, इयान बिशप और निक नाइट जैसे कई दिग्गज शामिल हैं। इस लिस्ट में स्मिथ के साथी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच भी शामिल हैं।

अपने कमेंट्री कर्तव्यों के अलावा, स्मिथ के अगले छह महीनों के कार्यक्रम में यूएसए की मेजर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलना भी शामिल है। हालांकि, अपनी विभिन्न प्रतिबद्धताओं के बीच, स्टार बल्लेबाज आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल होने को लेकर अनिश्चित बना हुआ है।अपने हाल के टी-20 प्रदर्शन पर बोलते हुए, स्मिथ ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 लाइनअप में उनकी वापसी उतनी सफल नहीं रही जितनी उन्हें उम्मीद थी, हाल के दो मैचों में स्मिथ 11 और 4 का स्कोर ही बना पाए थे।

Also Read: Live Score

स्मिथ ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, "मुझे यकीन नहीं है, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे। मैं सहज हूं, मैं संतुष्ट हूं कि मेरे करियर में सब कुछ कहां है और मैं क्या करने में सक्षम हूं, अगर मैं वर्ल्ड कप का हिस्सा हूं तो मुझे अच्छा लगेगा, लेकिन अगर मैं नहीं हूं तो ऐसा ही होगा। मुझे टी-20 क्रिकेट खेलने में लगातार रुकावट नहीं आई है और बहुत से लोग जो अब टीम में हैं, वो उस प्रारूप के विशेषज्ञ हैं। इसलिए मैं इसे पूरी तरह से समझता हूं लेकिन हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि ये सब कहां तक पहुंचता है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें