स्टीव स्मिथ को आ रहे हैं चक्कर, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें

Updated: Mon, Nov 06 2023 18:34 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इस बड़े मैच से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मुश्किलों से जूझ रहे हैं। दरअसल, उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें बार-बार चक्कर आने की समस्या हुई है। ये एक ऐसी स्थिति है जिसने उन्हें हाल के वर्षों में कई मौकों पर परेशान किया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की करने से एक जीत दूर है, ऐसे में स्मिथ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मंगलवार को मुंबई में अफगानिस्तान का सामना करने के लिए वो फिट हो जाएंगे। इंग्लैंड पर जीत के कुछ दिनों बाद उन्हें चक्कर आने के लक्षण महसूस हुए थे। इस मैच की पूर्व संध्या पर ऑस्ट्रेलिया ने वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस की लेकिन स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस दौरान असहज नजर आए।

अंततः टीम फिजियोथेरेपिस्ट के साथ उन्हें मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया। अपनी इस समस्या पर बात करते हुए स्मिथ ने कहा, "पिछले एक-दो दिन से मुझे थोड़ा चक्कर आ रहा है। ये थोड़ा परेशान करने वाला है। उम्मीद है कि मैं प्रैक्टिस कर सकूंगा और मैं ठीक हो जाऊंगा। लेकिन ये रहने के लिए अच्छी जगह नहीं है। मुझे लगता है कि मैं ठीक हो जाऊंगा। मैं फिलहाल अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं। मैं पहले भी ऐसी समस्या से जूझ चुका हूं इसलिए मैं आपको बता सकता हूं कि ये बिल्कुल अच्छा नहीं है।"

Also Read: Live Score

अगर स्मिथ इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो ये कंगारू टीम के लिए एक झटका होगा। ऑस्ट्रेलिया के पिछले मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श भी नहीं थे लेकिन इन दोनों के अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वापसी की उम्मीद है। अफगानिस्तान की बात करें तो उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ये मैच हर हालत में जीतना होगा लेकिन अगर वो ये मैच हारे तो उनकी क्वालिफिकेशन भी अधर में लटक जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें