David Warner को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के बन गए हैं नए टेस्ट सलामी बल्लेबाज़

Updated: Sat, Jan 06 2024 13:52 IST
David Warner

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैनेजमेंट को उनकी रिप्लसमेंट खोजनी होगी। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर की जगह ले सकते हैं।

स्टीव स्मिथ (Steve Smith)

स्टीव स्मिथ हमारी लिस्ट में शामिल हैं। यूं तो स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अब वॉर्नर की रिटायरमेंट के बाद वो टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए उनकी रिप्लसमेंट बन सकते हैं। हाल ही में स्मिथ ने ऐसा करने की इच्छा भी जाहिर की है। आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 105 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 58.01 की शानदार औसत से 9514 रन बनाए हैं।

कैमरून ग्रीन (Cameron Green)

24 वर्षीय कैमरून ग्रीन भी रेस में शामिल हैं। ग्रीन एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं और डेविड वॉर्नर की रिप्लसमेंट बन सकते हैं। कैमरून ग्रीन वॉर्नर की रिप्लसमेंट के तौर पर कई दिग्गजों की पसंद भी हैं क्योंकि वो बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही अपनी टीम के लिए योगदान कर सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि ग्रीन अब तक 24 टेस्ट मुकाबलों में 33.59 की औसत से 1075 रन बना चुके हैं, वहीं उनके नाम 30 टेस्ट विकेट भी दर्ज हैं।

 

कैमरून बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft)

Also Read: Live Score

डेविड वॉर्नर की रिप्लसमेंट के तौर पर कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकते हैं। बैनक्रॉफ्ट साल 2017 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन साल 2019 के बाद से ही उन्होंने कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। बीते समय में बैनक्रॉफ्ट ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, ऐसे में अब उनको इसका फल मिल सकता है। बैनक्रॉफ्ट 146 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 39.04 की औसत से 9449 रन ठोक चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 10 इंटरनेशनल टेस्ट मैचों में 446 रन बनाएं हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें