Steve Smith ने फील्डिंग से रचा इतिहास, Perth Test में चार कैच पकड़कर तोड़ा Ricky Ponting का महारिकॉर्ड

Updated: Sat, Nov 22 2025 18:52 IST
Steve Smith

Steve Smith Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेले गए एशेज सीरीज 2025 (Ashes 2025) के पहले मुकाबले (AUS vs ENG 1st Test) में अपनी फील्डिंग से इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के एक महारिकॉर्ड को तोड़ा और ग्रेग चैपल (Greg Chappell) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड की पहली इनिंग में गस एटकिंसन और इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में बेन डकेट, बेन स्टोक्स, और जोफ्रा आर्चर का कैच लपका। खास बात ये है कि अब वो बतौर ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

टूटा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड: 36 साल के स्मिथ ने बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 77 टेस्ट इनिंग में 93 कैच लपककर ये कारनामा किया और रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 150 टेस्ट इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए 90 कैच पकड़े। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि एशेज के इतिहास में भी स्टीव स्मिथ सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 38 टेस्ट की 71 इनिंग में 61 कैच पकड़कर ये रिकॉर्ड बनाया है। 

स्टीव स्मिथ ने की ग्रेग चैपल के रिकॉर्ड की बराबरी: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में स्टीव स्मिथ एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ग्रेग चैपल की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इंग्लिश टीम के 61 कैच पकड़कर ये कारनामा किया और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट ग्रेग चैपल के रिकॉर्ड की बराबरी की। इस लिस्ट में एलन बॉर्डर (57 कैच बनाम इंग्लैंड), इयान बॉथम (57 कैच बनाम ऑस्ट्रेलिया), और राहुल द्रविड़ (47 कैच बनाम ऑस्ट्रेलिया) भी टॉप-5 में शामिल है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया ने जीता पर्थ टेस्ट: एशेज सीरीज 2025 का पहला टेस्ट जो कि पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया वो सिर्फ दो दिन के खेल में खत्म हुआ। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग में 172 और दूसरी इनिंग में 164 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा जिसे मेजबान टीम ने ट्रेविस हेड की 83 गेंदों पर 123 रनों की शतकीय पारी के दम पर अपनी दूसरी इनिंग में 28.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल करके 8 विकेट से जीता। इससे पहले उन्होंने अपनी पहली इनिंग में 132 रन बनाए थे। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें