IND vs AUS: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की चाल,इस हफ्ते हट सकता है स्मिथ-वॉर्नर पर लगा बैन

Updated: Tue, Nov 20 2018 08:32 IST
Google Search

19 नवंबर,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। ऑस्ट्रेलियन मीडिया की खबरों के अनुसार इस सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगे एक साल के बैन को खत्म किया जा सकता है। 

इस साल मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग करने के आरोप में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर के इंटरनेशनल औऱ स्टेट क्रिकेट खेलने पर बैन लगाया था। दोनों का यह बैन मार्च 2019 मे खत्म होगा। 

बॉल टेम्परिंग के मामले में फंसे तीसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा था। जो इस साल दिसंबर में खत्म हो जाएगा। 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन पहले ही कह चुकी है कि इन तीनों के खिलाफ हुई कार्रवाई काफी सख्त है और उसने तत्काल तीनों का बैन खत्म करने की मांग की है।

खबरों के अनुसार इस हफ्ते इन तीनों के बैन हटाने को लेकर कोई फैसला किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो भारत के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम को मजबूती मिल सकती है।

इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स स्मिथ को औऱ सनराइजर्स हैदराबाद वॉर्नर को आईपीएल 2019 के लिए रिटेन कर चुकी है।  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें