WTC फाइनल 2025 में हुआ गजब संयोग,साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच वो हुआ जो 26 साल पहले घटा था

Updated: Sat, Jun 14 2025 13:44 IST
Image Source: Twitter

Steve Smith drops Temba Bavuma Catch: 13 जून 2025, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच  लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस तारीख को एक गजब का संयोग देखने को मिला औऱ कुछ ऐसा हुआ जो 26 साल पहले इन दोनों टीमों के बीच हुए आईसीसी टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में हुआ था। 

13 जून 1999 को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर सिक्स स्टेज पर भिड़ीं थी। हेडिंग्ले में हुए इस मैच में हर्शल गिब्स ने स्टीव वॉ (Herschelle Gibbs- Steve Waugh) का मिडविकेट पर कैच छोड़ दिया था। उस समय वॉ 56 रन पर थे और जिस समय वह बल्लेबाजी करने आए थे तो ऑस्ट्रेलिया ने 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48 रन पर 3 विकेट गवा दिए थे। गिब्स के हाथों से मिले जीवनदान वॉ ने उस मैच में नाबाद 120* रनों की पारी खेली और इसने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में बनाए रखा और सुपर सिक्स स्टेज में उन्हें साउथ अफ्रीका से ऊपर भी रखा।

जब गिब्स ने वॉ का कैच छोड़ा था, जो उन्होंने कहा था कि “ वर्ल्ड कप छोड़ने पर कैसा महसूस हो रहा है, हर्शल?

इस मैच के चार दिन बाद दोनों टीमें दोबारा सेमीफाइनल में भिड़ी थी और ऑस्ट्रेलिया वो मुकाबला जीतकर आगे जाकर चैंपियन भी बनी। 

ठीक 26 साल बाद स्टीव स्मिथ ने जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टेम्बा बावुमा का कैच छोड़ दिया। जब स्मिथ ने बावुमा का कैच छोड़ा तो वह 2 रन के निजी स्कोर थे औऱ तीसरे दिन के अंत पर वह 65 रन बनाकर नाबाद रहे। 

बावुमा ने ओपनिंग बल्लेबाज एडेन मार्करम (नाबाद 102 रन) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की, जिससे साउथ अफ्रीका ने फाइनल में मजबूत पकड़ बना ली है। 

गौरतलब है कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं और जीत से 69 रन दूर है। मार्करम के अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा 65 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

तीसरे दिन के खेल के दौरान दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 213 रन पर ऑलआउट हो गई और पहली पारी में मिली 74 रनों की बढ़त के चलते साउथ अफ्रीका के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें