VIDEO: स्टीव स्मिथ की दरियादिली! रनआउट की अपील वापस लेकर दिखाई खेल भावना
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी मुकाबले में खेल भावना की जबरदस्त मिसाल पेश की। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुक्रवार (28 फरवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने रनआउट की अपील वापस लेकर सबका दिल जीत लिया।
कैसे हुआ पूरा मामला?
यह घटना अफगानिस्तान की पारी के 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई। अजमतुल्लाह ओमरजई ने धीमी गेंद को मिडविकेट की ओर खेलकर स्ट्राइक रिटेन करने की कोशिश की। इस बीच उनके साथी बल्लेबाज नूर अहमद गलती से यह समझ बैठे कि ओवर खत्म हो चुका है और वे नॉन-स्ट्राइकर एंड से बाहर निकल गए।
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने इस मौके को भांपते हुए तेजी से गेंद पकड़कर गिल्लियां बिखेर दीं। नूर अहमद आउट हो सकते थे और ऑस्ट्रेलिया के पास अपील करने का पूरा मौका था। लेकिन इससे पहले कि अंपायर कोई फैसला लेते, कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार खेल भावना दिखाते हुए अपील वापस लेने का इशारा कर दिया।
VIDEO:
अफगानिस्तान ने बनाए 273 रन
हालांकि, नूर अहमद ज्यादा देर टिक नहीं पाए और पारी की आखिरी गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 273 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान सेदिकुल्लाह अतल ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए, जबकि अजमतुल्लाह ओमरजई ने 63 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली।
स्टीव स्मिथ के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। डेविड वॉर्नर (58*) और स्टीव स्मिथ (38*) ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में ही 109 रन बना लिए थे और सिर्फ एक विकेट खोया था। लेकिन तभी बारिश आ गई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका, जिससे दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। मैच रद्द होने से ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों के खाते में 1-1 अंक जुड़ गया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अब ऑस्ट्रेलिया के पास 4 अंक हो गए हैं, जबकि अफगानिस्तान के खाते में 3 अंक हैं इसिलिए अफगानिस्तान अब सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है, क्योंकि यूँ तो दक्षिण अफ्रीका के भी 3 अंक है और एक मैच बाकि है लिकिन, अफगानिस्तान का नेट रन रेट दक्षिण अफ्रीका से काफी कम है।