WI vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए आई खुशखबरी, दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं Steve Smith

Updated: Sun, Jun 29 2025 11:01 IST
Steve Smith

WI vs AUS Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (WI vs AUS 2nd Test) गुरुवार, 3 जुलाई से सेंट जॉर्ज क्रिकेट स्टेडियम, ग्रेनेडा में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) खेलते नज़र आ सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। खबरों के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और कोच मैकडॉनल्ड्स ने स्टीव स्मिथ की टेस्ट टीम में वापसी के संकेत दिए हैं। पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि स्टीव स्मिथ ने अपनी उंगली में लगी चोट से उभरने के बाद बैटिंग प्रैक्टिस फिर से शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा, ‘न्यूयॉर्क में स्टीव स्मिथ ने कुछ हिट लगाए हैं, जो मुझे लगता है कि टेनिस बॉल और इनक्रेडी-बॉल से लगाए गए थे। मुझे लगता है कि उसका घाव ठीक हो रहा है, इसलिए अगला चरण यहां आकर नेट पर कुछ गेंदें खेलना है। इसलिए हमें अगले कुछ दिनों में और जानकारी मिल जाएगी।’

पैट कमिंस के अलावा टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भी स्टीव स्मिथ की वापसी पर एक पॉजिटिव स्टेटमेंट दिया। वो बोले, 'स्टीव स्मिथ ग्रेनेडा में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।'

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज बैटर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गया था। उन्हें उंगली पर गंभीर चोट आई थी जिस वज़ह से ही वो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलते हैं या नहीं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें