स्टीव स्मिथ सबसे तेज 7000 टेस्ट रन बनाने के करीब,तोड़गे 73 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 19 2019 16:19 IST
Google Search

19 नवंबर,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया औऱ पाकिस्तान के बीच गुरुवार (21 नवंबर) से ब्रिस्बेन क गाबा स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

स्मिथ ने अब तक खेले गए 68 टेस्ट मैचों की 124 पारियों में 6973 रन बनाए हैं। अगर कोहली पहले टेस्ट मैच में 27 रन औऱ बना लेते हैं तो वह सबसे तेज 7000 टेस्ट रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे। 

 

फिलहाल ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के महान बल्लेबाज वॉली हैमंड के नाम है। हैमंड ने 131 पारियों मे अपने 7000 टेस्ट रन पूरे किए थे। उन्होंने 73 साल पहले भारत के खिलाफ ओवल में खेले मुकाबले में ये कीर्तिमान बनाया था। स्मिथ इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए 6 पारियां हैं।

बता दें कि स्टीव स्मिथ शानादार फॉर्म में है। श्रीलंका औऱ पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी जमकर उनका बल्ला चला। इससे पहले चिर-प्रतिद्वंदी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में खेले गए 7 मैचों में सबसे ज्यादा 774 रन बनाए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें