3rd Test Day 2: ट्रैविस हेड- स्टीव स्मिथ ने बढ़ाया टीम इंडिया का सिर दर्द, बिना विकेट गवाए 1 सत्र में ठोके 131 रन

Updated: Sun, Dec 15 2024 10:41 IST
Image Source: Twitter

India vs Australia 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा में भारत के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन चायकाल तक 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए हैं। दूसरा सत्र ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा और ट्रैविस हेड- स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने मिलकर 131 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गवाया। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए हेड ने अपना लगातार दूसरा शतक जड़ा, वहीं स्मिथ ने फॉर्म में वापसी करते हुए अर्धशतक पूरा किया। दूसरे सत्र के अंत के बाद हेड 103 रन और स्मिथ 65 रन बनाकर नाबाद रहे।

बता दें कि पहले दिन बारिश के चलते 13.2 ओवर का ही खेल हुए था औऱ ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के 28 रन से आगे खेलने उतरी।  लेकिन अगले दस रन के अंदर ही बुमराह ने दोनों ओपनर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उस्मान ख्वाजा ने 21 रन और नैथम मैकस्वीनी ने 9 रन बनाए। 

इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया। लाबुशेन सिर्फ 12 रन ही बना सके। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करे का फैसला किया था। 

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें