WATCH: रोहित ने स्लिप में पकड़ा बवाल कैच, स्मिथ फिर से बने बुमराह का शिकार

Updated: Sun, Dec 15 2024 13:41 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 405 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ (101) और ट्रैविस हेड (152) ने शतकीय पारियां खेली और अपनी टीम को मैच में बहुत आगे कर दिया।

हेड तो भारत के खिलाफ लगातार रन बना रहे हैं लेकिन इस मैच की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने भी शतक लगाकर भारत को मैच में पीछे धकेल दिया। स्मिथ शतक को एक बड़े शतक में बदलने की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से अपना जादू दिखाते हुए उनकी पारी पर ब्रेक लगा दी। हालांकि, इसमें रोहित शर्मा के शानदार कैच का भी योगदान था।

इस पारी में शतक से पहले स्मिथ ने भारत के खिलाफ 2, 0 और 17 रन बनाए थे। गाबा में तीसरे टेस्ट में स्मिथ ने ट्रैविस हेड के साथ 241 रनों की बड़ी साझेदारी की लेकिन ये साझेदारी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 83वें ओवर में टूटी जब जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद फेंकी। बुमराह की गेंद पर रोहित के बल्ले का किनारा लगा और रोहित ने स्लिप में अपने दाएं तरफ शानदार डाइविंग कैच लेकर स्मिथ की पारी का अंत किया। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 33वां शतक है और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जडऩे वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने स्टीव वॉ को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 32 टेस्ट शतक दर्ज हैं। 41 शतक के साथ रिकी पोंटिंग पहले नंबर पर हैं। भारत के खिलाफ स्मिथ का यह दसवां टेस्ट शतक है।  वह भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने भी भारत के खिलाफ 10 टेस्ट शतक जड़े हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें