स्टीव स्मिथ का खुलासा, धर्मशाला में क्यों मांगी थी टीम इंडिया से माफी

Updated: Thu, Mar 30 2017 22:07 IST


नई दिल्ली, 30 मार्च (CRICKETNMORE)| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हालिया सीरीज विवादों से भरी रही। सीरीज के दौरान मैदान से उपजा विवाद बाहर तक खिंचा और मीडिया में आए दिन सुर्खियां बटोरीं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के मुताबिक वह सीरीज अब अतीत का हिस्सा है, जिसे भूल जाना चाहिए। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम के कप्तान नियुक्त किए गए स्मिथ ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह अब इससे आगे बढ़ना चाहते हैं और आईपीएल पर ध्यान देना चाहते हैं। 

स्मिथ ने आईपीएल में खेलने के बारे में कहा, "यहां आना गर्व की बात है। टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद आईपीएल में खेलने के लिए उत्सुक हूं। हमारे पास अच्छी टीम है। मुझे अपनी टीम पर विश्वास है। हम इस आईपीएल में सफल होने के लिए मेहनत करेंगे। 

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट मैच के बाद कहा था कि उनके और ऑस्ट्रेलिया टीम के रिश्तों में खटास आ गई लेकिन गुरुवार को कोहली ने इस मामले पर सफाई पेश करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के चुनिदा खिलाड़ियों के साथ रिश्तों में कड़वाहट आई है। 

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

स्मिथ से जब पूछा गया कि क्या वह उन चुनिदा खिलाड़ियों में शामिल हैं तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "मुझे नहीं पता। यह सवाल आपको विराट से पूछना चाहिए। वह सीरीज अब खत्म हो चुकी है। मैंने मैच के बाद भी इस पर बात की थी। उन्होंने सीरीज 2-1 से जीती थी। यह नया टूर्नामेंट है। वह सीरीज अब अतीत की बात है।"

स्मिथ ने चौैथे टेस्ट मैच के बाद माफी मांगी थी। उनसे जब माफी मांगने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, "मैंने इस बारे में पहले ही सब कुछ साफ कर दिया है। इसे अब छोड़ दिया जाए तो बेहतर है। सीरीज खत्म हो चुकी है।" 

स्मिथ को धौनी की जगह टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। कप्तान बनने के बाद धौनी से अपने संबंधों पर बोलते हुए स्मिथ ने कहा, "कप्तान बनने के बाद मैंने उनसे बात की थी। वह खुश थे। मेरे और धौनी के रिश्तों में कोई बदलाव नहीं आएगा।"

पुणे की टीम में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ दू प्लेसिस, भारत के पूर्व कप्तान धौनी और धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले अंजिक्य रहाणे शामिल हैं।

OMG: आईपीएल में शामिल हुआ खास जासूस, जानेगा क्या है स्टीव स्मिथ की कमजोरी

स्मिथ से जब पूछा गया कि क्या एक टीम में कई कप्तान होने के कारण उन्हें दिक्कत आएगी तो उन्होंने कहा, "एक टीम में कई राष्ट्रीय टीमों के कप्तान होना मेरे लिए अच्छी बात है। इससे मेरा काम आसान होगा। ड्रेसिंग रूम मे जो अनुभव होगा वह दूसरी टीमों के पास नहीं होगा। यह टीम के लिए सकारात्मक पहलू होगा। मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।" 

आईपीएल में खेलने से करियर में होने वाले लाभ पर स्मिथ ने कहा, "मेरे लिए आईपीएल फायदेमंद साबित हुआ है। यहां काफी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खेलते हैं। हम एक दूसरे के साथ ड्रेसिंग रूम में होते हैं आपको खेल के कई पहलूओं के बारे में सीखने का मौका मिलता है। कई खिलाड़ी इसमें खेलते हैं तो उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें