ENG v AUS,1st ODI: स्टीव स्मिथ को लेकर आई बुरी खबर,नेट्स में बल्लेबाजी करते वक्त सर में लगी चोट

Updated: Fri, Sep 11 2020 17:46 IST
Steve Smith (Twitter)

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने शुक्रवार को यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच यह 150वां वनडे मैच है, जिसमें आस्ट्रलिया ने अब तक 82 और इंग्लैंड ने 62 मैच जीते हैं। वहीं, दो मैच टाई रहा है जबकि तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं आया है।

इंग्लैंड ने हाल में तीन मैचों की टी 20 सीरीज में आस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी है और अब उसकी कोशिश वनडे सीरीज में भी बढ़त लेने की होगी।

इस मुकाबले में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोटिल होकर इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान स्मिथ के सर में चोट लग गई थी। जिसके चलते उन्हें इस मुकाबले में आराम देने का फैसला किया गया है। 

टीमें :

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लाबुशैन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें