स्टीव स्मिथ ने रांची में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा

Updated: Thu, Mar 16 2017 16:50 IST

16 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने मेजबान भारत के खिलाफ रांची में जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया। भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगा रहे वर्ल्ड के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ ने आज टेस्ट करियर का 19वां शतक पूरा किया। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़नें के मामले में स्टीव स्मिथ चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने 53 टेस्ट मैचों की 97 पारियों में अपना 19वां शतक बनाया। इस मामले में उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। सचिन ने 19 शतक बनाने के लिए 105 पारियां खेली थी। 

टेस्ट मैचों में सबसे तेज 19 शतक बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं। जिन्होंने सिर्फ 53 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया था। इस मामले में दूसरे नंबर पर काबिज सुनील गावस्कर ने 85 पारियों में और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 94 पारियों में 19 शतक पूरे किए थे।

इसके अलावा अपनी इस शानदार शतकीय पारी के साथ स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह सबसे तेज यह कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं।  

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

सबसे तेज 19 टेस्ट शतक लगानें वाले बल्लेबाज

डॉन ब्रैडमैन- 53 पारियां

सुनील गावस्कर- 85 पारियां

मैथ्यू हेडन- 94 पारियां

स्टीव स्मिथ- 97 पारियां

सचिन तेंदुलकर- 105 पारियां
     

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें