AUS vs WI: पैट कमिंस समेत कई स्टार खिलाड़ी वेस्टइंडीज वनडे सीरीज से बाहर, ये खिलाड़ी बना कप्तान

Updated: Wed, Jan 10 2024 09:59 IST
Image Source: Google

Australia vs West Indies ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। स्टीव स्मिथ को इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। तेज गेंदबाज लांस मॉरिस को पहली बार टीम में मौका मिला है, वहीं मार्कस स्टोइनिस को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 

 

नियमित कप्तान पैट कमिंस के अलावा, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को आराम दिया गया है। वहीं डेविड वॉर्नर टेस्ट के साथ वनडे संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। 

झाय रिचर्डसन की टीम में वापसी हुई है, वह आखिरी बार 2022 में श्रीलंका दौरे पर खेले थे। इसके अलावा एरॉन हार्डी. मैट शॉर्ट और नाथन एलिस को टीम में जगह मिली है। हार्डी ने सितंबर में साउथ अफ्रीका और शॉर्ट ने वर्ल्ड कप के बाद भारत के खिलाफ डेब्यू किया था। दोनों का प्रदर्शन बीबीएल में भी अच्छा रहा है। 

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 2 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 4 फरवरी को सिडनी में और तीसरा वऩडे 6 फरवरी को कैनबरा में होगा। इसके बाद 9 फरवरी से टी-20 सीरीज की शुरूआत होगी। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

Also Read: Live Score

स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरॉन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, एडम ज़ाम्पा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें