क्या IPL मेगा ऑक्शन में नाम भेजेंगे स्टीव स्मिथ? पिछले सीजन 2 करोड़ के बेस प्राइस पर रह गए थे अनसोल्ड

Updated: Wed, Aug 14 2024 11:46 IST
Steve Smith

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है जिसके लिए दुनियाभर के खिलाड़ी अपना नाम भेजेंगे। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को पिछले दो सीजन से ऑक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिला है, ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि क्या अब वो मेगा ऑक्शन में अपना नाम भेजेंगे या नहीं। आपको बता दें कि खुद स्टीव स्मिथ ने इसका जवाब दिया है। उन्होंने आईपीएल 2025 खेलने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने ये साफ कर दिया है कि वो मेगा ऑक्शन में अपना भेजने वाले हैं ताकि वो किसी टीम का हिस्सा बन सके और ये टूर्नामेंट खेल पाए।

स्टीव स्मिथ ने आईपीएल खेलने की अपनी इच्छा जाहिर करते हुए CODE SPORTS से कहा, 'मैं एक बार फिर आईपीएल का हिस्सा बनना पसंद करूंगा। मैं नीलामी में अपना नाम रखूंगा।' आपको बता दें कि स्मिथ लगातार ही आईपीएल में खेलने के लिए ऑक्शन में नाम भेजते रहे हैं, लेकिन पिछले दो सीजन किसी भी टीम ने उन पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। आलम ये बना कि वो 2 करोड़ के बेस प्राइस पर भी किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।

स्टीव स्मिथ पर एक टेस्ट क्रिकेटर का टैक लग चुका है, यही वजह है उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए भी टी20 फॉर्मेट खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। 35 वर्षीय इस अनुभवी बल्लेबाज़ ने इंटरनेशऩल लेवल पर सिर्फ 67 टी20 मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.86 की औसत से 1094 रन बनाए।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

ये भी जान लीजिए कि जहां एक तरफ स्टीव स्मिथ को एक टी20 प्लेयर नहीं माना जाता, वहीं दूसरी तरफ हाल ही में उन्होंने अमेरिका में खेली गई मेजर लीग क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर खुद पर सवाल करने वालों को तगड़ा जवाब दिया है। उन्होंने टूर्नामेंट में वाशिंगटन फ्रीडम के लिए 9 मैचों में 56 की औसत और 148.67 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए और ऐसा करके टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे। वहीं उनकी अगुवाई में वाशिंगटन फ्रीडम ने ये टूर्नामेंट भी जीता। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि स्टीव स्मिथ को आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोई टीम खरीदती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें