एशियाई महाद्वीप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने स्टेन

Updated: Thu, Jan 29 2015 08:10 IST
Dale Steyn ()

गाले/नई दिल्ली, 21 जुलाई (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पूर्व कैरेबियाई तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एशियाई महाद्वीप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टेन के नाम एशियाई महाद्वीप में 16 मैंचों मे 80 विकेट हो गए हैं, जबकि वॉल्श के नाम एशियाई महाद्वीप में 17 टेस्ट मैचों में 77 विकेट थे। स्टेन ने यह कारनामा गाले में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन किया। इस टेस्ट में उन्होंने कुल नौ विकेट हासिल किए।

तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ हैं जिन्होंने एशियाई महाद्वीप पर 72 विकेट चटकाए हैं। पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी मैक्लम मार्शल के नाम 71 जबकि न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेड्ली के नाम 68 विकेट हैं। स्टेन के हमवतन शॉन पोलक 60 विकेटों के साथ छठे स्थान पर हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी हैं जिन्होंने 54 विकेट हासिल किए। स्टेन के लिए यह रिकॉर्ड इसलिए खास है क्योंकि एशियाई पिचें अमूमन तेज गेंदबाजों की मददगार नहीं मानी जाती।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें