स्टोक्स और प्रायर ने जडेजा के खिलाफ दिया बयान
लंदन/नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.) । रविंद्र जडेजा-जेम्स एंडरसन विवाद मामले में इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों ने जडेजा के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि जडेजा उस घटना के दौरान बल्ला उठाकर एंडरसन की तरफ बढे़ थे।
एक पॉपुलर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बेन स्टोक्स और मैट प्रायर ने जडेजा के खिलाफ सुनवाई के दौरान कहा कि घटना के दौरान जडेजा ने एंडरसन को बल्ला दिखाया था। उस घटना के कारण जडेजा को मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा।
वेबसाइट ने कहा कि सुनवाई के दौरान इंग्लैंड के गवाहों बेन स्टोक्स और मैट प्रायर ने मैच रैफरी डेविड बून से कहा कि जडेजा धमकीभरे अंदाज में एंडरसन की ओर बढे़ और एंडरसन ने अपने बचाव में यह कदम उठाया। बता दें कि एंडरसन के खिलाफ लेवल तीन के अपराध की सुनवाई एक अगस्त को होगी। नाटिंघम में पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान एंडरसन ने कथित तौर पर जडेजा को धक्का दिया और अपशब्द कहे। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा कि प्रायर ने कहा कि जडेजा ने खतरनाक ढंग से बल्ला उठाया और एंडरसन की ओर बढे़। स्टोक्स ने कहा कि जडेजा ने पहले एंडरसन को धक्का दिया। भारत का दावा है कि जडेजा ने न तो एंडरसन को छुआ और न ही अपशब्द कहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील