1983 विश्व कप विजेता, पीजीटीआई चीफ कपिल देव ने की लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

Updated: Fri, May 02 2025 14:18 IST
Image Source: IANS
UP CM Yogi Adityanath: प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के प्रमुख और 1983 में भारत को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने शुक्रवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी एवं 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव ने आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।"

कपिल देव ने 1978 से 1994 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला। वे दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिने जाते हैं। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 5,248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। वनडे में 225 मैच खेलते हुए उन्होंने 3,783 रन बनाए और 253 विकेट भी लिए। वह 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले पहले कप्तान बने।

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोच, कमेंटेटर और हरियाणा के स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के चांसलर जैसे कई भूमिकाएं निभाईं। अक्टूबर 1999 से अगस्त 2000 तक वे भारत के कोच भी रहे।

जून 2024 में उन्हें सर्वसम्मति से पीजीटीआई का अध्यक्ष चुना गया। इससे पहले वे 2021 से 2023 तक पीजीटीआई के उपाध्यक्ष और संचालन समिति के सदस्य थे। उनके कार्यकाल में ‘कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन इनविटेशनल’ नामक गोल्फ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई, जो डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में आयोजित किया गया।

पिछले कुछ वर्षों में कपिल देव की गोल्फ के प्रति रुचि और प्रसिद्धि ने उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने का मौका दिलाया, जैसे ‘डनहिल लिंक्स’, जहां वह दुनिया की जानी-मानी हस्तियों के साथ खेले।

जून 2024 में उन्हें सर्वसम्मति से पीजीटीआई का अध्यक्ष चुना गया। इससे पहले वे 2021 से 2023 तक पीजीटीआई के उपाध्यक्ष और संचालन समिति के सदस्य थे। उनके कार्यकाल में ‘कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन इनविटेशनल’ नामक गोल्फ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई, जो डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में आयोजित किया गया।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें