पहला वनडे: डेरिल मिशेल की शानदार पारी, भारत को जीत के लिए 301 रन का टारगेट

Updated: Sun, Jan 11 2026 17:40 IST
Image Source: IANS
New Zealand: न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत के लिए 301 रन का टारगेट दिया है। बीसीए स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में डेरिल मिशेल, डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोलस का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर मेहमान न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

न्यूजीलैंड को डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकल्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 21.4 ओवरों में 117 रन की साझेदारी की। हेनरी निकल्स 69 गेंदों में 8 चौकों के साथ 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि कॉन्वे 67 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए।

यहां से डेरिल मिशेल ने छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को 237 के स्कोर तक पहुंचाया। डेरिल मिशेल ने एक छोर पर मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने 71 गेंदों में 3 छक्कों और 5 चौकों के साथ 84 रन की पारी खेली। इस बीच क्रिस्चियन क्लार्क के साथ आठवें विकेट के लिए 42 रन जोड़े। क्लार्क 17 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 300 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि कुलदीप यादव ने 1 विकेट अपने नाम किया।

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ इस मुकाबले में उतरी है। प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भी मौजूद हैं।

न्यूजीलैंड ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 300 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि कुलदीप यादव ने 1 विकेट अपने नाम किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

दोनों देश 11-18 जनवरी के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेंगे, जिसके बाद 21-31 जनवरी के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज आयोजित होगी।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें