बीसीसीआई ने की भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम के कुछ मैचों का वेन्यू बदलने की घोषणा

Updated: Mon, Jun 09 2025 14:30 IST
Image Source: IANS

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां 20 जून से पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुष और महिला टीमों के कुछ मुकाबलों को लेकर अहम फैसला लिया है।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर में दो टेस्ट मुकाबलों की घरेलू सीरीज खेली जानी है। बीसीसीआई ने सोमवार को बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज का दूसरा मैच 10-14 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था।

इसी के साथ बीसीसीआई ने घोषणा की है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का पहला टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बजाय, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। यह मुकाबला 14 नवंबर से 18 नवंबर तक खेला जाना है।

बीसीसीआई ने इसके अलावा पुरुष अंतरराष्ट्रीय सत्र के बाकी कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच नई दिल्ली में कराने से इसकी सुरक्षित मेजबानी और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी चिंताएं पैदा हो गई थीं। यह मैच दीपावली के तीन सप्ताह बाद होना था, जो आमतौर पर ऐसा समय होता है। उस समय पूरा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र धुंध और प्रदूषण से घिरा होता है।

दिसंबर 2017 में दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी के चलते भारत के खिलाफ टेस्ट के दौरान कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मैदान पर मास्क पहने थे।

इसके अलावा, पुरुष वनडे वर्ल्ड कप-2023 के दौरान नई दिल्ली में बांग्लादेश-श्रीलंका मैच से पहले प्रदूषण संबंधी चिंताए जताई गई थी, जिसके कारण दोनों टीमों ने मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिए थे।

इसके साथ ही बीसीसीआई ने आउटफील्ड और पिचों के पुनर्निर्माण के कारण चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच वनडे मैच हटा दिए हैं।

अब सीरीज के शुरुआती दो वनडे न्यू चंडीगढ़ के नए पीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि सीरीज का अंतिम मैच नई दिल्ली में आयोजित होगा।

इसके साथ ही बीसीसीआई ने आउटफील्ड और पिचों के पुनर्निर्माण के कारण चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच वनडे मैच हटा दिए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें