पहला यूथ वनडे: बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत की साउथ अफ्रीका पर जीत, सीरीज में 1-0 से लीड
बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत ने टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए। टीम इंडिया पारी की अंतिम गेंद पर ऑलआउट हुई।
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम इंडिया ने 67 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से आरएस अंबरीश और हरवंश पंगालिया ने पांचवें विकेट के लिए 153 गेंदों में 140 रन जुटाते हुए टीम को 204 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
आरएस अंबरीश 79 गेंदों में 7 चौकों के साथ 65 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद हरवंश पंगालिया ने कनिष्क चौहान के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की।
हरवंश पंगालिया ने 95 गेंदों में 2 छक्कों और 7 चौकों के साथ 93 रन बनाए, जबकि कनिष्क चौहान ने 23 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। इनके अलावा, खिलन पटेल ने 12 गेंदों में 26 रन जुटाए।
विपक्षी टीम से जेजे बासन ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि बयांडा माजोला, सोनी और मबाथा ने 1-1 विकेट निकाला।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका जब बल्लेबाजी के लिए उतरा, तो उनकी पारी में बारिश ने दखल दिया। सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवरों में 35 रन जुटा लिए थे, लेकिन 62 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए।
विपक्षी टीम से जेजे बासन ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि बयांडा माजोला, सोनी और मबाथा ने 1-1 विकेट निकाला।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत की तरफ से दीपेश देवेंद्रन ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि खिलन पटेल को 1 विकेट हाथ लगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को, जबकि तीसरा मैच 7 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाना है।