'मध्य प्रदेश महिला लीग' राज्य के इतिहास के लिए स्वर्णिम क्षण : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Updated: Fri, Jun 20 2025 00:16 IST
Image Source: IANS
Madhya Pradesh Women: मध्य प्रदेश महिला लीग 2025 के पहले संस्करण का उद्घाटन गुरुवार को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लीग को राज्य के लिए गौरव बताया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अब मध्य प्रदेश की बेटियां मैदान में अपना हुनर ​​दिखाएंगी। ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में एमपी महिला क्रिकेट लीग 2025 का शुभारंभ मध्य प्रदेश के इतिहास का एक अनूठा और स्वर्णिम क्षण है।"

उन्होंने कहा, "यह टूर्नामेंट महिला सशक्तीकरण का प्रतीक बनेगा और हमारी लड़कियों को आगे बढ़ने और चमकने का एक मंच प्रदान करेगा। निजी तौर पर, मुझे यह देखकर बहुत खुशी और गर्व होता है कि हमारे राज्य की बेटियां आगे बढ़ रही हैं और अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के माध्यम से देश भर में अपना नाम बना रही हैं।"

बुंदेलखंड बुल्स वीमिन और भोपाल वुल्व्स वीमिन के बीच खेले गए पहले मैच में बारिश के कारण खेल में बाधा आने से पहले रोमांचक शुरुआत हुई। बुंदेलखंड बुल्स ने अपनी पारी में 109/8 रन बनाए, जिसमें प्रियंका कौशल ने चार विकेट चटकाए। जवाब में भोपाल वॉल्व्स ने 25/1 रन बनाए। लेकिन, इसी स्कोर पर बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा।

इस मैच को दोबारा खेला जाएगा। तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। 20 जून को बुंदेलखंड बुल्स का मुकाबला चंबल घड़ियाल से होगा। इसके बाद 21 जून को चंबल घड़ियाल और भोपाल वुल्व्स के बीच मुकाबला होगा।

लीग का समापन 24 जून को फाइनल के साथ होगा।

इस मैच को दोबारा खेला जाएगा। तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। 20 जून को बुंदेलखंड बुल्स का मुकाबला चंबल घड़ियाल से होगा। इसके बाद 21 जून को चंबल घड़ियाल और भोपाल वुल्व्स के बीच मुकाबला होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें