मैच के दौरान तमीम इकबाल को आया हार्ट अटैक

Updated: Mon, Mar 24 2025 18:40 IST
Ahead of ODI World Cup, Tamim Iqbal steps down as Bangladesh skipper; to miss Asia Cup due to back i
Image Source: IANS
ODI World Cup: ढाका प्रीमियर डिविजन क्रिकेट लीग (डीपीएल) में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच के दौरान बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी हुई।

मैच रेफरी देबब्रत पॉल ने बताया कि मोहम्मडन की कप्तानी कर रहे तमीम ने पहली पारी के दौरान सिर्फ एक ओवर की फील्डिंग की। सीने में तकलीफ होने के चलते तमीम मैदान से बाहर चले गए और उन्होंने सीधा केपीजे अस्पताल का रुख किया।

चिकित्सकों से परामर्श के बाद एयर एंबुलेंस के जरिए उन्होंने अन्य अस्पताल जाने के लिए वापस मैदान का रुख किया। लेकिन कुछ जटिलताओं के कारण वह अन्य अस्पताल का रुख नहीं कर पाए। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें फिर नाज़ुक हालत में उसी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी धमनियों में ब्लॉकेज की पुष्टि हुई।

बीकेएसपी के मुख्य क्रिकेट कोच मोंटू दत्ता ने संवाददाताओं को बताया, "तमीम टॉस के दौरान पूरी तरह से स्वस्थ थे लेकिन अस्वस्थ महसूस करने के बाद वह अपनी कार से अस्पताल के लिए रवाना हुए। चिकित्सकों ने उन्हें मना किया लेकिन तमीम अपने स्तर पर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए वापस आए।"

चिकित्सकों द्वारा जारी औपचारिक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, "वह नाज़ुक हालत में हमारे पास वापस आए। उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद हमने ब्लॉकेज हटाने के लिए एंजियोग्राम और एंजियोप्लास्टी की। मेडिकल प्रक्रिया सफल रही और इस समय वह हमारी देखरेख में हैं। मेडिकल स्टाफ और बीकेएसपी के बीच समन्वय के चलते समय पर तमीम का उपचार संभव हो पाया।"

बीकेएसपी के मुख्य क्रिकेट कोच मोंटू दत्ता ने संवाददाताओं को बताया, "तमीम टॉस के दौरान पूरी तरह से स्वस्थ थे लेकिन अस्वस्थ महसूस करने के बाद वह अपनी कार से अस्पताल के लिए रवाना हुए। चिकित्सकों ने उन्हें मना किया लेकिन तमीम अपने स्तर पर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए वापस आए।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें