धोनी के अंदर अभी भी जोश और फिर से खिताब जीतने की चाहत बाकी : रॉबिन उथप्पा

Updated: Mon, May 26 2025 11:48 IST
Image Source: IANS
पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के दिग्गज एमएस धोनी अब भी टीम के लिए खेलना चाहते हैं। उनके अंदर अभी भी एक और खिताब जीतने की चाह बाकी है।

हालांकि सीएसके ने आईपीएल 2025 का अंत अपने आखिरी लीग मैच में शानदार जीत के साथ किया, लेकिन 43 वर्षीय धोनी इस सीजन में पहले जैसी फॉर्म में नजर नहीं आए। उन्होंने 14 मैचों में 24.50 की औसत से 196 रन बनाए। 135.17 के उनके स्ट्राइक रेट ने पिछले सीजन में उनके द्वारा दर्ज किए गए 220.55 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से काफी गिरावट दर्ज की।

उथप्पा ने जियो हॉटस्टार पर कहा, "सब कुछ इस पर निर्भर करता है कि धोनी का शरीर कैसा महसूस करता है। आपको यह समझना होगा कि वह वास्तव में खेलना चाहते हैं - उनमें अभी भी जोश है। उन्होंने मैच के बाद जो बातें कहीं, उनसे साफ है कि वे अब भी मैदान पर उतरना और खिताब जीतना चाहते हैं। अब वे अपने शरीर पर मेहनत करेंगे ताकि अगली आईपीएल के लिए तैयार हो सकें। अगर शरीर साथ नहीं देगा, तो वे मिनी ऑक्शन से पहले संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। नहीं तो सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट के जरिए इशारा मिलेगा।"

रविवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के बाद भी धोनी ने अगले सीजन में खेलने को लेकर कोई साफ जवाब नहीं दिया। उन्होंने फिर से सबको सोच में डाल दिया कि वे आईपीएल 2026 में लौटेंगे या नहीं।

मैच के बाद धोनी ने कहा, "फैसला लेने के लिए मेरे पास 4-5 महीने हैं, कोई जल्दी नहीं है। शरीर को फिट रखना जरूरी है। जब आप क्रिकेट खेलते हैं, तो सबसे अच्छे स्तर पर रहना होता है। अगर खिलाड़ी सिर्फ प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लें, तो कई लोग 22 की उम्र में ही खेल छोड़ दें। अब मैं रांची जाकर बाइक राइड का मज़ा लूंगा। मैं ये नहीं कह रहा कि मैं खेलूंगा, न ही ये कह रहा कि मैं नहीं खेलूंगा। मेरे पास सोचने के लिए समय है, फिर फैसला करूंगा।"

रविवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के बाद भी धोनी ने अगले सीजन में खेलने को लेकर कोई साफ जवाब नहीं दिया। उन्होंने फिर से सबको सोच में डाल दिया कि वे आईपीएल 2026 में लौटेंगे या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें