बीबीएल: सिडनी सिक्सर्स की 'तिकड़ी' का कमाल, टीम को दिलाई सीजन की पहली जीत
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी।
टीम ने 33 के स्कोर पर डेनियल ह्यूज (25) का विकेट गंवा दिया था। यहां से जोश फिलिप ने बाबर आजम के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 गेंदों में 140 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 173 के स्कोर तक पहुंचाया।
जोश फिलिप शतक से महज 4 रन दूर रह गए। उन्होंने 57 गेंदों में 4 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 96 रन की पारी खेली, जबकि बाबर ने 42 गेंदों में 7 बाउंड्री के साथ 58 रन बनाए।
विपक्षी टीम की तरफ से रीस टॉप्ले ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि नाथन मैकएंड्रु ने 2 विकेट निकाले।
इसके जवाब में सिडनी थंडर्स 19.1 ओवरों में 151 के स्कोर पर सिमट गई। इस टीम ने 45 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से शादाब खान ने सैम बिलिंग्स के साथ 22 गेंदों में 49 रन जोड़ते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही टीम के लिए जीत की राह बेहद मुश्किल हो गई।
सैम बिलिंग्स ने 28 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों के साथ 51 रन की पारी खेली, जबकि शादाब खान ने 41 रन टीम के खाते में जोड़े।
इसके जवाब में सिडनी थंडर्स 19.1 ओवरों में 151 के स्कोर पर सिमट गई। इस टीम ने 45 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से शादाब खान ने सैम बिलिंग्स के साथ 22 गेंदों में 49 रन जोड़ते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही टीम के लिए जीत की राह बेहद मुश्किल हो गई।
Also Read: LIVE Cricket Score
यह इस सीजन में सिडनी सिक्सर्स की पहली जीत रही, जिसके साथ टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि शुरुआती दोनों मुकाबले जीतने के बाद सिडनी थंडर्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है।