बीबीएल: टिम सेफर्ट का शतक, जीत के साथ मेलबर्न रेनेगेड्स के अभियान की शुरुआत

Updated: Mon, Dec 15 2025 18:04 IST
Image Source: IANS
मेलबर्न रेनेगेड्स ने जिलॉन्ग के सिमोंड्स स्टेडियम में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025 के दूसरे मुकाबले में 14 रन से जीत दर्ज की। शतकवीर टिम सेफर्ट को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 212 रन बनाए।

जोश ब्राउन और टिम सेफर्ट ने पहले विकेट के लिए 3.3 ओवरों में 28 रन की साझेदारी की। ब्राउन 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद रिजवान (4) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (14) भी चलते बने। टीम ने 82 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे।

यहां से टिम सेफर्ट ने ओलिवर पीक के साथ चौथे विकेट के लिए 54 गेंदों में 121 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।

सेफर्ट ने 56 गेंदों में 6 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 102 रन की पारी खेली, जबकि ओलिवर पीक ने 29 गेंदों में 57 रन टीम के खाते में जोड़े। उनकी इस पारी में 3 छक्के और 6 चौके शामिल रहे।

विपक्षी टीम की तरफ से जैक विल्डरमुथ ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि जेवियर बार्टलेट और पैट्रिक डूले ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

इसके जवाब में ब्रिस्बेन हीट निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 198 रन ही बना सकी। ब्रिस्बेन की शुरुआत खराब रही। टीम ने 55 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कॉलिन मुनरो ने मैक्स ब्रायंट के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रन जुटाते हुए टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाया।

मैक्स ब्रायंट 14 रन बनाकर आउट हुए। यह टीम का चौथा विकेट था, जिसके बाद ब्रिस्बेन ने 108 के कुल योग तक छठा विकेट भी गंवा दिया।

इसके जवाब में ब्रिस्बेन हीट निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 198 रन ही बना सकी। ब्रिस्बेन की शुरुआत खराब रही। टीम ने 55 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कॉलिन मुनरो ने मैक्स ब्रायंट के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रन जुटाते हुए टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

विपक्षी टीम के लिए कप्तान विल सदरलैंड ने 3 विकेट निकाले, जबकि जेसन बेहरेनडॉर्फ और गुरिंदर संधू को 2-2 विकेट हाथ लगे।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें