बटलर, बेथेल और जैक्स के सामने खड़ी हुई दुविधा

Updated: Tue, May 13 2025 19:42 IST
Image Source: IANS
जॉस बटलर, जेकब बेथेल और विल जैक्स के आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मैचों में खेलने पर संशय लग चुका है क्योंकि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया है।

इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल स्थगित होने के बाद स्वदेश वापस लौट गए थे, लेकिन उनके शनिवार को टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने से पहले लौटने की उम्मीद है। लेकिन नई तारीखों की वजह से बटलर (गुजरात टाइटंस-जीटी), बेथेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-आरसीबी) और जैक्स (मुंबई इंडियंस-एमआई) क्लब और देश के बीच टकराव का सामना कर रहे हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने नवंबर की आईपीएल की बड़ी नीलामी से पहले यह वादा किया था कि जिन इंग्लिश खिलाड़ियों के पास केंद्रीय अनुबंध है, वे 2025 में आईपीएल के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहेंगे। इसकी वजह से बेथेल को 22 मई से जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया। लेकिन यह वादा आईपीएल की मूल तारीखों तक ही सीमित था।

इंग्लैंड ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जो 29 मई से शुरू होगी। आईपीएल के नए शेड्यूल के अनुसार ग्रुप चरण का आखिरी मैच 27 मई को होगा, जबकि प्लेऑफ 29 मई से शुरू होकर 3 जून तक चलेंगे। जीटी, आरसीबी और एमआई सभी प्लेऑफ में पहुंचने की स्थिति में हैं।

मंगलवार को ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, "अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मूल आईपीएल तारीखों के आधार पर जारी किए गए हैं, इसलिए अगर कोई विस्तार होता है, तो हमें इसकी समीक्षा करनी होगी। हम बीसीसीआई और आईपीएल के साथ मिलकर स्थिति पर काम करेंगे।"

जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स-आरआर) और जेमी ओवर्टन (चेन्नई सुपर किंग्स-सीएसके) को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है, हालांकि उनकी टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। आरसीबी के दो अन्य इंग्लिश खिलाड़ियों लियाम लिविंगस्टोन और फिल सॉल्ट को एकदिवसीय टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि सॉल्ट को 6 जून से शुरू होने वाली टी20आई सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है।

वेस्टइंडीज की एकदिवसीय टीम में भी दो खिलाड़ी हैं, जिन पर इस टकराव का असर पड़ सकता है। रोमारियो शेफर्ड (आरसीबी ) और शरफेन रदरफोर्ड (जीटी) शमार जोसेफ भी एकदिवसीय टीम और आईपीएल दोनों में शामिल हैं, लेकिन उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बेहद कम है।

जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स-आरआर) और जेमी ओवर्टन (चेन्नई सुपर किंग्स-सीएसके) को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है, हालांकि उनकी टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। आरसीबी के दो अन्य इंग्लिश खिलाड़ियों लियाम लिविंगस्टोन और फिल सॉल्ट को एकदिवसीय टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि सॉल्ट को 6 जून से शुरू होने वाली टी20आई सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें