ट्रेविस हेड को सस्ते में निपटा जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 200 विकेट

Updated: Sun, Dec 29 2024 09:46 IST
Image Source: IANS
महान तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो चुके भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच की तीसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेलते हुए लगातार दो ओवर में 3 विकेट झटके। उन्होने 34 वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े नीतीश रेड्डी के हाथों कैच कराकर अपने करियर का 200वां विकेट पूरा किया। ट्रेविस हेड ने 3 गेंदों पर मात्र 1 रन बनाया।

इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल मार्श को बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटक दिया। इसके अगले ही ओवर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को छठवां झटका देते एलेक्स कैरी को बोल्ड कर दिया। एक समय ऑस्ट्रेलिया का जो स्कोर 32 ओवर में 80/2 था, वह खबर लिखे जाने तक 39 ओवर में 102/6 हो गया। मार्नस लाबुशेन 99 गेंदों में 48 रन व कप्तान पैट कमिंस 11 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 13 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके। 200 से ज्यादा विकेट वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह का औसत दुनिया में सबसे अच्छा हो गया। उन्होंने अपने करियर में 19.5 की शानदार औसत से 202 विकेट लिए हैं। औसत के मामले में उनके बाद ऑल टाइम लीजेंड मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर, और कर्टली एम्ब्रोस हैं। जिनका औसत क्रमश: 20.0, 21.0, 21.0 है।

इससे पहले चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत ने अपनी पारी में 116 ओवर में 358/9 से आगे शुरू की। दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत की पारी मात्र 11 रन जुड़ने के बाद सिमट गई। शतकवीर नीतीश रेड्डी 114 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर मिचेल स्टार्क को कैच दे बैठे। अंतिम बल्लेबाज मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 13 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके। 200 से ज्यादा विकेट वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह का औसत दुनिया में सबसे अच्छा हो गया। उन्होंने अपने करियर में 19.5 की शानदार औसत से 202 विकेट लिए हैं। औसत के मामले में उनके बाद ऑल टाइम लीजेंड मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर, और कर्टली एम्ब्रोस हैं। जिनका औसत क्रमश: 20.0, 21.0, 21.0 है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें