बीपीएल: मैच शुरू होने से चंद मिनट पहले ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच का निधन

Updated: Sat, Dec 27 2025 16:00 IST
Image Source: IANS
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 में शनिवार को राजधानी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जकी का निधन हो गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।

ढाका कैपिटल्स इस नए सीजन में अपना पहला मुकाबला खेलने जा रही थी, जिससे कुछ मिनट पहले जकी मैदान पर गिर गए। घटना के तुरंत बाद टीम स्टाफ और मेडिकल कर्मियों ने जकी को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से अल हरमैन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस घटना की जानकारी देते हुए लिखा, "बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड गेम डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के विशेषज्ञ तेज गेंदबाजी कोच और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जकी (59) के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता है। उनका निधन शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को सिलहट में दोपहर करीब 1 बजे हुआ।"

ढाका कैपिटल्स इस नए सीजन में अपना पहला मुकाबला खेलने जा रही थी, जिससे कुछ मिनट पहले जकी मैदान पर गिर गए। घटना के तुरंत बाद टीम स्टाफ और मेडिकल कर्मियों ने जकी को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से अल हरमैन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Also Read: LIVE Cricket Score

अधिकारियों ने बताया है कि घटना से पहले जकी ने किसी भी स्वास्थ्य संबंधी शिकायत नहीं की थी। पूर्व तेज गेंदबाज जकी ने नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप में कोमिला जिले का प्रतिनिधित्व किया था। वह ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में भी खेले थे। उन्होंने अबाहानी और धनमंडी सहित प्रमुख क्लबों की ओर से खेला था। बतौर खिलाड़ी संन्यास के बाद अली ने कोच के तौर पर क्रिकेट के विकास में योगदान दिया। वह 2008 में बीसीबी में एक हाई परफॉर्मेंस कोच के रूप में शामिल हुए थे।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें