शुभमन गिल के खास संदेश ने बर्मिंघम में अभ्यास सत्र में शामिल होने के लिए किया प्रेरित : बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार

Updated: Sun, Jun 29 2025 21:58 IST
Image Source: IANS
आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले स्पिनर हरप्रीत बरार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के साथ बर्मिंघम में दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में गेंदबाजी करते देखा गया। बरार ने बताया कि शुभमन गिल के खास संदेश की वजह से वह इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए थे।

लीड्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने पांच विकेट से हरा दिया था। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम के दो दिवसीय अभ्यास सत्र में बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार को गेंदबाजी करते देखा गया था। हरप्रीत इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उन्हें अभ्यास सत्र में गेंदबाजी करते देखना काफी चौंकाने वाला था।

हरप्रीत ने बीसीसीआई टीवी पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में खुद खुलासा किया है कि कैसे वह अभ्यास सत्र में भारतीय टीम का हिस्सा बने।

हरप्रीत ने कहा, "मैं स्वीडन में था। स्वीडन बर्मिंघम से डेढ़ घंटे की ड्राइव है। शुभमन से कल बात हो रही थी। उसने मुझे एक संदेश भेजा। मैंने सोचा, चलो वहां (बर्मिंघम में) जाकर अभ्यास करते हैं। यह एक अलग एहसास है। ऐसा लगता है कि हम एक परिवार के रूप में एक साथ आए हैं।"

बरार ने कहा कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के साथ खेला हूं। वे सभी मुझे देखकर हैरान थे। फिर, ऐसा लगा ही नहीं कि उनसे लंबे समय से बात नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत और मैंने अंडर-19 जोन वन डे प्रतियोगिता में एक साथ खेला। शुभमन गिल अंडर-19 जोन में पहले सीजन में थे, जबकि यह उस आयु वर्ग में मेरा आखिरी सीजन था। अंडर-19 जोन में वाशिंगटन सुंदर के साथ खेला था। वह साउथ जोन में था और मैं नॉर्थ जोन में था। अर्शदीप मेरा जूनियर है, जब मैं अंडर-19 जोन में था, तो वह अंडर-16 जोन में था। दलीप ट्रॉफी में आकाशदीप के साथ खेला हूं।

बरार ने कहा कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के साथ खेला हूं। वे सभी मुझे देखकर हैरान थे। फिर, ऐसा लगा ही नहीं कि उनसे लंबे समय से बात नहीं हुई है।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें