प्रशांत वीर को आईपीएल 2026 की नीलामी में रिकॉर्ड कीमत मिलने पर अमेठी में जश्न का माहौल

Updated: Wed, Dec 17 2025 09:18 IST
Image Source: IANS
आईपीएल 2026 के लिए मंगलवार को सऊदी अरब के अबू धाबी में नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इस बार नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन उभरे। ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ में खरीद कर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया। हालांकि कैमरन ग्रीन से ज्यादा चर्चा उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले प्रशांत वीर की है।

प्रशांत वीर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। उनके साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में कार्तिक शर्मा भी हैं। उन्हें भी प्रशांत के साथ ही सीएसके ने अपनी टीम में समान कीमत पर जोड़ा।

हम यहां प्रशांत की चर्चा करेंगे, जिनके रिकॉर्ड कीमत में सीएसके से जुड़ने के बाद उनके गृह नगर अमेठी में जश्न का माहौल है। उनके मुहल्ले में मिठाइयां बंट रही हैं।

प्रशांत वीर ने आईपीएल 2026 की नीलामी में खुद को 30 लाख वाली कैटेगरी में पंजीकृत किया था। जब उनके लिए बोली की प्रक्रिया शुरू हुई, तो उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की होड़ लग गई।

हम यहां प्रशांत की चर्चा करेंगे, जिनके रिकॉर्ड कीमत में सीएसके से जुड़ने के बाद उनके गृह नगर अमेठी में जश्न का माहौल है। उनके मुहल्ले में मिठाइयां बंट रही हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

प्रशांत वीर बाएं हाथ के स्पिनर हैं और बाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करते हैं। अब तक 9 घरेलू टी20 मैचों में प्रशांत 167.16 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बना चुके हैं और 12 विकेट ले चुके हैं। सीएसके प्रशांत को जडेजा के विकल्प के रूप में देख रही है।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें