गॉल टेस्ट में श्रीलंका पर बढ़त बनाने की कोशिश में बांग्लादेश, मेहदी हसन पर नजर

Updated: Mon, Jun 16 2025 23:54 IST
Image Source: IANS
Cricket Test Match Between India: बांग्लादेश की टीम मंगलवार से गॉल में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी। सभी की निगाहें मुख्य ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज पर टिकी हैं। वह अब भी बुखार की वजह से चिकित्सकों की निगरानी में हैं।

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, "मेहदी अभी भी चिकित्सकों की निगरानी में हैं। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। लेकिन, प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल करने का फैसला मैच शुरू होने के समय उनकी स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा। हालांकि, उनकी मौजूदगी टीम को संतुलित करती है।"

बांग्लादेशी कप्तान को भरोसा है कि बल्लेबाज पिच के टूटने और स्पिन के अनुकूल होने से पहले गॉल में शुरुआती बढ़त का फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्पिन खेलना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन गॉल में पहले दो या तीन दिनों में बहुत सारे रन भी बनते हैं। हम उस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं। बल्लेबाजों के लिए चुनौतियां होंगी, क्योंकि स्पिनर यहां बहुत सारे विकेट लेते हैं।

बांग्लादेश ने आखिरी बार गॉल में 2017 में टेस्ट खेला था। वहीं, शांतो ने खुद 2021 के दौरे पर पल्लेकेले में श्रीलंका में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था।

बांग्लादेशी कप्तान ने कहा कि हम शाकिब अल हसन और तमिम इकबाल जैसे अहम खिलाड़ियों के बिना टेस्ट खेल रहे हैं। हमारी टीम निर्माण की प्रक्रिया से गुजर रही है। लेकिन, मुझे खुशी है कि टीम में मौजूद कुछ अनुभवी खिलाड़ी यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे। शांतो ने कहा कि हम परिस्थिति के मुताबिक प्लेइंग इलेवन चुनेंगे।

बांग्लादेश ने आखिरी बार गॉल में 2017 में टेस्ट खेला था। वहीं, शांतो ने खुद 2021 के दौरे पर पल्लेकेले में श्रीलंका में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें