Cricket World Cup 2023: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने धर्मगुरु दलाई लामा से की मुलाकात, देखें PICS

Updated: Tue, Oct 24 2023 12:45 IST
Image Source: IANS

New Zealand Cricket Team Dalai Lama: भारत के खिलाफ रविवार के मैच के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और उनके परिवारों ने मंगलवार को धर्मगुरु दलाई लामा से मैक्लोडगंज स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्य बौद्ध मंदिर टीम के खिलाड़ी कप्तान टॉम लैथन के नेतृत्व में पहुंचे थे। इस दौरान दलाई लामा ने खिलाड़ियों के साथ हल्की-फुल्की बातचीत भी की।

कुछ खिलाड़ियों ने उनका आशीर्वाद मांगा। दलाई लामा के कार्यालय के एक पदाधिकारी ने आईएएनएस को बताया, दलाई लामा को उनसे मिलकर अच्छा लगा।

उन्होंने कहा कि दलाई लामा ने उन्हें अपने साथ फोटो खिंचवाने की अनुमति देकर भी उन्हें खुश किया।

न्यूजीलैंड टीम को 28 अक्टूबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।

राज्य की राजधानी शिमला से लगभग 250 किमी दूर एचपीसीए स्टेडियम में 22,000 लोगों की बैठने की क्षमता वाले नौ विकेट हैं।

हाल ही में फ्लू की चपेट में आने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर दलाई लामा को नवंबर-दिसंबर में अपनी सिक्किम और कर्नाटक यात्रा रद्द करनी पड़ी थी।

Also Read: Live Score

चीन, बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को लेकर भी नाराज रहता है। उसने 1959 में तिब्बत पर हमला किया था। दलाई लामा के साथ लगभग 80 हजार तिब्बती भागकर भारत आए। उन्हें हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शरण मिली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें