ऑस्ट्रेलिया की लगातार 2 हार के बाद सीन एबॉट ने कहा, टीम को बेहतर प्लानिंग के साथ खेलना होगा

Updated: Mon, Sep 25 2023 16:37 IST
Image Source: IANS

Sean Abbott: ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सीन एबॉट ने भारत से 99 रन से मिली लगातार पांचवीं वनडे हार के बाद स्वीकार किया कि गेंदबाजी आक्रमण को बेहतर करने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया ने होलकर स्टेडियम में दूसरे वनडे में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन भारतीय टीम ने 399/5 रन का बड़ा स्कोर बनाए।

भारतीय बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों की खूब धुनाई की, जिसमें एबॉट ने अपने स्पेल में 91 रन दिए जबकि कैमरून ग्रीन ने 100 से अधिक रन दिए।

वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के फ्लॉप शो ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन बढ़ा दी है।

क्रिकेट डॉट कॉम.एयू ने एबॉट के हवाले से कहा, "हम विश्व कप के लिए कुछ सही चीजें कर रहे हैं, हमने उन्हें अभी तक मैदान में नहीं उतारा है। इसलिए, मुझे विश्वास है कि हम इसे बहुत जल्द वापसी करेंगे।"

Also Read: Live Score

वहीं, अपने प्रदर्शन और अपनी टीम को लेकर सीन एबॉट ने मैच के बाद बयान दिया। जिसमें उनका कहना था कि, हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था। टीम को आगे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। टीम को बेहतर प्लानिंग के साथ आगामी मैचों में खेलना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें