युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए फाफ डु प्लेसिस को छोड़ना पड़ा: हेमांग बदानी

Updated: Tue, Dec 02 2025 14:38 IST
Image Source: IANS
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 का अभिन्न हिस्सा रहे दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को आईपीएल 2026 के लिए रिटेन नहीं किया था। फाफ ने इसके बाद नीलामी में शामिल नहीं होने का फैसला लिया और अगले सीजन वह आईपीएल की जगह पाकिस्तान की टी20 लीग पीएसएल में खेलते हुए नजर आएंगे। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हेमांग बदानी ने कहा है कि युवाओं को मौका देने के लिए फाफ को रिलीज करने का मुश्किल फैसला लेना पड़ा।

जियोहॉटस्टार से बात करते हुए बदानी ने कहा, "फाफ डु प्लेसिस जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को रिलीज करना कभी आसान नहीं होता। उन्हें जाने देना सच में एक मुश्किल फैसला था क्योंकि वह कई सालों से आईपीएल में शानदार परफॉर्मर रहे हैं, लेकिन हमें लगा कि अब एक युवाओं की तरफ बढ़ने का समय आ गया है। कोई ऐसा जो ज्यादा आक्रामक अंदाज में खेल सके, जो उस तरह के क्रिकेट के लिए फिट हो जिसे हम खेलना चाहते हैं।"

फाफ डु प्लेसिस आईपीएल में बतौर बल्लेबाज बड़ा नाम रहे हैं। वह लीग इतिहास के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं।

फाफ ने अपनी पहचान एक नियमित रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज के रूप में बनायी है। 2012 से 2025 के बीच 154 मैचों में फाफ ने 39 अर्धशतक लगाते हुए 4,773 रन बनाए हैं। उनका औसत 35 और स्ट्राइक रेट 135 से ऊपर है।

फाफ चेन्नई सुपर किंग्स (2012 से 2015 और 2018-2021), राइजिंग पुणे सुपरजायंट (2016-2017), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2022-2024), और दिल्ली कैपिटल्स (2025) का हिस्सा रहे हैं। सीएसके के साथ वह दो बार खिताब जीत चुके हैं।

फाफ ने अपनी पहचान एक नियमित रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज के रूप में बनायी है। 2012 से 2025 के बीच 154 मैचों में फाफ ने 39 अर्धशतक लगाते हुए 4,773 रन बनाए हैं। उनका औसत 35 और स्ट्राइक रेट 135 से ऊपर है।

Also Read: LIVE Cricket Score

फाफ की फिटनेस और फॉर्म पूरी तरह फिट है। वह 41 साल के हो चुके हैं, और उम्र ही आईपीएल के रास्ते में उनके लिए बाधा बनी है।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें