टी20 विश्व कप के लिए ईशान किशन के चयन से पिता खुश, बेटे की शादी को लेकर कही ये बात

Updated: Sat, Dec 20 2025 19:08 IST
Image Source: IANS
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम में स्थान दिया गया है। ईशान के पिता प्रणव पांडे बेटे के चयन से खुश हैं। उन्होंने बताया कि जब ईशान टीम इंडिया से बाहर थे, तो उन्होंने खुद के खेल और फिटनेस पर काफी मेहनत की है। इसके साथ ही पिता ने बेटे की शादी को लेकर भी बयान दिया है।

प्रणव पांडे ने 'आईएएनएस' से कहा, "यह झारखंड और बिहार के लोगों के लिए गर्व का पल है। जब ईशान टीम में नहीं थे, तो लोगों ने उन्हें काफी सपोर्ट और प्यार दिया। हम इसके लिए उनके फैंस के आभारी हैं। लोगों को उन पर काफी भरोसा था। टी20 विश्व कप टीम में चयन के बाद हमें दोस्तों और रिश्तेदारों से काफी बधाई मिल रही है। हालांकि, क्रिकेट के खेल में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वर्ल्ड कप में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे। भारत इस खिताब को अपने नाम करेगा।"

ईशान किशन को नवंबर 2023 के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका नहीं मिला है। ईशान तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन अनुशासनहीनता के चलते उन्हें टीम से ड्रॉ किया गया। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में फोकस करते हुए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया।

हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बतौर कप्तान झारखंड को विजेता बनाया है। टी20 फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में खिताबी मैच में जीत के हीरो रहे ईशान किशन ने 49 गेंदों में 10 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 101 रन की पारी खेली।

ईशान किशन को नवंबर 2023 के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका नहीं मिला है। ईशान तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन अनुशासनहीनता के चलते उन्हें टीम से ड्रॉ किया गया। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में फोकस करते हुए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

27 वर्षीय ईशान किशन की शादी को लेकर पिता ने कहा, "अभी उनकी उम्र कम है। शादी अपने समय में हो जाएगी। फिलहाल ये समय खुद के खेल को निखारने का है। हम उन्हें शादी के बंधन में बांधकर अतिरिक्त दबाव नहीं देना चाहते हैं।"

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें