चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्‍तान की टीम में फखर जमां और फहीम अशरफ की वापसी

Updated: Sat, Feb 01 2025 12:22 IST
Image Source: IANS
T20 World Cup: फ़ख़र ज़मां को चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तान की टीम में चुना गया है, जो अक्टूबर 2024 में एक सोशल मीडिया पोस्ट पर पीसीबी के साथ मतभेद के बाद उनकी पहली बार टीम में वापसी है। 2023 में पिछला अंतर्राष्‍ट्रीय मैच खेलने वाले फ़हीम अशरफ़ की भी टीम में वापसी हुई है। खु़शदिल शाह और सउद शकील भी टीम में शामिल हैं। यही टीम चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ वनडे त्रिकोणीय सीरीज़ भी खेलेगी।

केपटाउन टेस्ट के दौरान टखने के फ़्रैक्चर के कारण सईम अयूब अनुपलब्ध हैं। उस समय यह घोषणा की गई थी कि वह छह सप्ताह के लिए बाहर रहेंगे, लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए समय पर उनके ठीक होने की संभावना बेहद कम है। इससे पहले आज पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने पुष्टि की कि अयूब को वापसी करने में "कम से कम चार सप्ताह" का समय लगेगा।

अब्दुल्लाह शफ़ीक़ की ख़राब फ़ॉर्म के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। दक्षिण अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज़ में वह प्रत्‍येक मैच में शून्‍य पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। इस सीरीज़ को पाकिस्‍तान ने 3-0 से जीता था। इसका मतलब है कि पाकिस्तान पूरी तरह से अलग ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगा, जिसमें फ़ख़र, बाबर आज़म या सउद शकील के साथ जोड़ी बना सकते हैं। पीसीबी ने टेस्ट क्रिकेट में बाबर की सफलता को देखते हुए उनको ओपनिंग के लिए उपयुक्‍त समझा है।

चयन पैनल के सदस्य असद शफ़ीक़ के एक बयान में कहा गया, "फ़ख़र का ओपनिंग जोड़ीदार या तो बाबर आज़म या सउद शकील हो सकते हैं, जो परिस्थितियों, विरोधी और मैच की रणनीति जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है। ये दोनों खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में बेहद सक्षम हैं। बाबर नियमित रूप से टी20 में ओपनिंग करते रहे और सईम अयूब की अनुपस्थिति में दो अर्धशतक बनाकर केपटाउन टेस्ट में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।"

टीम ने अपने तेज़-तर्रार गेंदबाज़ी तत्व को भी बरक़रार रखा है, जिससे पाकिस्तान ने पिछले साल के अंत में विदेशी धरती पर लगातार तीन वनडे सीरीज़ जीती थी। शाहीन शाह अफ़रीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ़ और मोहम्मद हसनैन सभी अंतिम 15 का हिस्सा हैं, अबरार अहमद के रूप में टीम में केवल एक विशेषज्ञ स्पिनर है। अपने पहले वनडे में चार विकेट लेने वाले सुफ़‍ियान मुक़र्रम और चैंपियंस कप में अपनी टीम की कप्तानी करने वाले शादाब ख़ान को टीम में नहीं चुना गया है।

चयन पैनल के सदस्य असद शफ़ीक़ ने कहा, "इस टीम की सबसे ख़ास ख़ूबियों में से एक इसका लचीलापन है, जो आज के आधुनिक क्रिकेट में एक आवश्यक विशेषता है। हमें विश्वास है कि यह टीम युवा और अनुभव के बीच सही संतुलन बनाती है। सभी आधारों को कवर किया गया है। प्रत्येक खिलाड़ी को एक स्पष्ट भूमिका को ध्यान में रखकर चुना गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कप्तान के पास कई विकल्प हों।"

चयन समिति ने इरफ़ान ख़ान को पाकिस्तान के मध्य क्रम के प्रमुख घटक के रूप में देखा था और फ़ील्डिंग के लिए सम्मान भी दिया था, लेकिन उनको भी टीम में नहीं चुना गया है। फ़हीम का सितंबर में चैंपियंस कप प्रदर्शन साधारण रहा था। लेकिन अक्टूबर में प्रेसिडेंट कप में बल्ले से मज़बूत प्रदर्शन ने उन्हें वह वापसी दिलाने में भूमिका निभाई।

पाकिस्‍तान को चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पहला मैच कराची में 19 फ़रवरी को न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ खेलना है, इसके बाद वे भारत से अगला मैच खेलने दुबई जाएंगे। उन्‍हें अपना आख़‍िरी ग्रुप मैच बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ 27 फ़रवरी को रावलपिंडी में खेलना है।

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्‍तान की टीम

पाकिस्‍तान को चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पहला मैच कराची में 19 फ़रवरी को न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ खेलना है, इसके बाद वे भारत से अगला मैच खेलने दुबई जाएंगे। उन्‍हें अपना आख़‍िरी ग्रुप मैच बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ 27 फ़रवरी को रावलपिंडी में खेलना है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें