बुमराह कौन सा मैच खेलेंगे तय नहीं, करुण नायर को मिलेगा मौका : गौतम गंभीर

Updated: Fri, Jun 06 2025 00:00 IST
Image Source: IANS
Shubman Gill Address Media Ahead: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 टेस्ट मैचों की कठिन सीरीज के लिए तैयार है। इस सीरीज में टीम इंडिया रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर. अश्विन के बिना खेलेगी। ऐसे में नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर को बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी विभाग में भी चुनौतियों का सामना करना होगा।

टीम इंडिया के लिए यह तय करना चुनौती होगी कि रोहित शर्मा की जगह बतौर बल्लेबाज किसे मौका दिया जाए। अभिमन्यु ईश्वरन को ओपनर के रूप में और करुण नायर को मध्यक्रम में मौका मिलेगा या नहीं, यह बड़ा सवाल है। जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत संभवत: सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे। हालांकि गौतम गंभीर के बयान के बाद जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के बारे में स्पष्टता मिली है।

हेड कोच गंभीर ने गुरुवार को हुए प्रेस कॉफ्रेंस में कहा, "अभी तक यह तय नहीं है कि बुमराह कौन से चार मैच खेलेंगे। लेकिन, करुण नायर के पास प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का अच्छा मौका है। उन्होंने हाल में घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।"

मुंबई स्थित बीसीसीआई के मुख्यालय में इंग्लैंड रवाना होने से पहले हुए प्रेस कॉफ्रेंस में गंभीर ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने पर्याप्त गेंदबाज चुने हैं। हमारे गेंदबाज किसी भी स्थिति से मैच जीतने में सक्षम हैं।"

गंभीर ने कहा, "बुमराह की जगह लेना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन जैसा कि मैंने चैंपियंस ट्रॉफी में कहा था, यह किसी के लिए खुद को साबित करने का मौका है। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले और फॉर्म चल रहे खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे। "

करुण नायर पर गौतम गंभीर ने कहा, "उसने घरेलू क्रिकेट खेला है और अच्छी फॉर्म में है। 'इंडिया ए' के लिए भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उसने दोहरा शतक लगाया था। उसका अनुभव सीरीज में काम आएगा। हम किसी भी खिलाड़ी को एक या दो मैचों में प्रदर्शन के आधार पर नहीं आंकेंगे।"

गंभीर के इस बयान के बाद करुण नायर को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पर्याप्त मौका मिलने के संकेत मिल रहे हैं।

श्रेयस अय्यर के बारे में पूछने पर गंभीर ने कहा, "टीम चुनना चयनकर्ता का काम है और मुख्य चयनकर्ता इस सवाल का जवाब दे चुके हैं। मेरी नजर उन खिलाड़ियों पर हमेशा रहती है, जो फॉर्म में हैं।"

गंभीर के इस बयान के बाद करुण नायर को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पर्याप्त मौका मिलने के संकेत मिल रहे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें