शुभमन गिल को खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाना आता है : अरशद खान

Updated: Mon, Jun 16 2025 21:22 IST
Image Source: IANS
Shubman Gill Address Media Ahead: आईपीएल की गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज अरशद खान ने शुभमन गिल की कप्तानी की जमकर तारीफ की। अरशद ने कहा कि कप्तान के रूप में अपने खिलाड़ियों से श्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाना उन्हें आता है।

अशरद खान ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "आईपीएल में हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में चले जाने के बाद शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस को कप्तान के रूप में अच्छी तरह संभाला। आईपीएल में कप्तानी आसान नहीं होती। गिल खिलाड़ियों को समझने में थोड़ा समय लेते हैं। उसके बाद उनसे कैसे अच्छा प्रदर्शन निकलवाना है, उन्हें अच्छी तरह पता है। आईपीएल 2025 में मेरे प्रदर्शन का श्रेय कप्तान गिल और कोच आशीष नेहरा को जाता है।"

अरशद खान मध्य प्रदेश लीग में भोपाल लेपर्ड्स फ्रेंचाइजी के कप्तान हैं। इसलिए कप्तानी के बारीकियों को बखूबी समझते हैं।

अरशद ने कहा कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। लीग के दौरान बड़े और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना एक अलग अनुभव होता है। मैं मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग में युवा खिलाड़ियों के साथ आईपीएल के दौरान मिले अनुभव साझा करता हूं। ताकि, उनका खेल समग्र रूप से विकसित हो सके। पिछले सीजन लीग में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत दो खिलाड़ियों को इस बार आईपीएल में मौका मिला था। इसके अलावा मैं युवा खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने और उसमें अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह भी देता हूं।

27 वर्षीय अरशद खान को 2022 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था, लेकिन इंजरी की वजह से उस सीजन उनका डेब्यू नहीं हो सका। साल 2023 में मुंबई इंडियंस की तरफ से ही उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया। उस सीजन छह मैचों में पांच विकेट लिए। साल 2024 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। इस साल गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने नौ मैचों में छह विकेट लिए थे।

अरशद ने कहा कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। लीग के दौरान बड़े और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना एक अलग अनुभव होता है। मैं मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग में युवा खिलाड़ियों के साथ आईपीएल के दौरान मिले अनुभव साझा करता हूं। ताकि, उनका खेल समग्र रूप से विकसित हो सके। पिछले सीजन लीग में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत दो खिलाड़ियों को इस बार आईपीएल में मौका मिला था। इसके अलावा मैं युवा खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने और उसमें अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह भी देता हूं।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें