हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है

Updated: Tue, Dec 30 2025 15:24 IST
Image Source: IANS
Team India: टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है।

आईएएनएस को मिली जानकारी के मुताबिक हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना चाहते थे, लेकिन उन्हें इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट चाहता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 विश्व कप के लिए हार्दिक पूरी तरह फिट रहें। हालांकि हार्दिक विजय हजारे ट्रॉफी में वडोदरा के आखिरी तीन मैचों में से दो मैच खेलेंगे। वह 3 और 8 जनवरी को विदर्भ और चंडीगढ़ के खिलाफ होने वाले मैच में बड़ौदा के लिए खेलेंगे।

हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी वनडे 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा अब तक नहीं की गई है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति जल्द ही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम में जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया जा सकता है। वहीं विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन की टीम में एंट्री हो सकती है। ईशान ने 11 अक्टूबर 2023 को अपना आखिरी वनडे अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे 11 जनवरी को वडोदरा में, दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट में और तीसरा वनडे 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा अब तक नहीं की गई है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति जल्द ही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम में जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया जा सकता है। वहीं विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन की टीम में एंट्री हो सकती है। ईशान ने 11 अक्टूबर 2023 को अपना आखिरी वनडे अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक होना है।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें