भारत की जीत के लिए हवन, फैंस को टीम इंडिया से खिताब जीतने की उम्मीद

Updated: Sun, Nov 02 2025 12:56 IST
Image Source: IANS
Team India Practice Ahead: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में महिला विश्व कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि इस बार ट्रॉफी भारतीय टीम उठाएगी। देश के अलग-अलग स्थानों पर भारत की जीत के लिए हवन भी किए गए।

मुंबई के एक फैन ने आईएएनएस से कहा, "इस मैच में हम भारत के जीतने की दुआ कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह मैच काफी रोमांचक होगा। भारत जरूर इस विश्व कप में इतिहास रचेगा। जेमिमा रोड्रिगेज से एक बार फिर उम्मीदें हैं।"

मुंबई से एक अन्य फैन ने कहा, "स्मृति मंधाना मेरी पसंदीदा खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि आज वह शतक लगाएंगी। भारत निश्चित तौर पर इस फाइनल को अपने नाम करेगा।"

सूरत की युवा महिला क्रिकेटर ने कहा, "हमें जीत की उम्मीद है। राधा यादव और हरमनप्रीत कौर मेरे लिए आदर्श हैं। मैं चाहती हूं कि यह दोनों खिलाड़ी आज अपना शत प्रतिशत दें। हमारी बल्लेबाजी शानदार है।"

बेंगलुरु के फैन ने कहा, "जिस तरह से हमारी महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को इतनी आसानी से हराया, वह अविश्वसनीय था। मैं अपनी सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। हमने अपनी महिला क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनते देखने के लिए हवन किया है। हमें उम्मीद है कि भारत ही इस फाइनल को जीतेगा।"

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले जाने वाले खिताबी मैच पर अनंतनाग के क्रिकेट फैन ने कहा, "भारत के फाइनल में पहुंचने पर बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि हमने अतीत में कई बार असफलताएं देखी हैं, लेकिन जेमिमा की बदौलत भारत फाइनल में पहुंचा। मुझे उम्मीद है कि खिताब भारत जीतेगा।"

बेंगलुरु के फैन ने कहा, "जिस तरह से हमारी महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को इतनी आसानी से हराया, वह अविश्वसनीय था। मैं अपनी सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। हमने अपनी महिला क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनते देखने के लिए हवन किया है। हमें उम्मीद है कि भारत ही इस फाइनल को जीतेगा।"

Also Read: LIVE Cricket Score

बिहार सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कहा, "मैं टीम इंडिया की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं देती हूं। यह गर्व की बात है कि हमारी बेटियां फाइनल में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। मुझे उम्मीद है कि वे जीतेंगी और देश को जश्न मनाना का मौका देंगी।"

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें