मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Updated: Wed, Apr 23 2025 19:20 IST
Image Source: IANS
SRH VS MI: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पिच रिपोर्ट: हैदराबाद में आज बहुत गर्मी है। दाईं ओर की बाउंड्री 63 मीटर है, जबकि बाईं ओर 70 मीटर। सामने की ओर 77 मीटर है। इस विशेष पिच पर यह तीसरा मैच है, और यहीं पर पिछले हाई-स्कोरिंग मुकाबले हुए हैं। पिच बहुत सूखी और सख्त है। यह एक 200+ रन वाली विकेट लग रही है, लेकिन शुरुआती बढ़त किसे मिलती है, उस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा, ''मैं आतंकी हमलों की निंदा करता हूं और इसके पीड़ितों को श्रद्धांजलि देता हूं। टीम में अश्वनी की जगह विग्नेश आए हैं। पिच अच्छी दिख रही हैं और हमें अपने प्लान को सही से अमल में लाना होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा।

इंपैक्ट सब: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या(कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।

इंपैक्ट सब: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें