इरफान पठान ने केएल राहुल की साहसिक पारी की सराहना की

Updated: Wed, Dec 27 2023 13:42 IST
Image Source: IANS

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस) पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने सेंचुरियन की मुश्किल पिच पर शानदार पारी खेलने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की जमकर तारीफ की और 'विषम परिस्थितियों में कौशल के अभूतपूर्व प्रदर्शन' के लिए उनकी सराहना की।

पहले दिन सेंचुरियन की कठिन पिच पर शक्तिशाली दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के खिलाफ 92/4 पर संघर्ष करते हुए, केएल राहुल ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और अविजित 70 रन बनाकर भारत को मैच में वापस ला दिया। उनके दृढ़ प्रदर्शन ने भारत को 8 विकेट पर 208 रन तक पहुंचाया, बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा।

इरफ़ान ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "शानदार लॉफ्टेड ड्राइव, मैदान पर शानदार शॉट, क्रैकिंग पुल, बेहतरीन लीव्स, एक मजबूत डिफेंस - इस पारी में यह सब कुछ है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कौशल का अभूतपूर्व प्रदर्शन।"

मध्यक्रम में पहली बार बल्लेबाजी कर रहे राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के मजबूत तेज आक्रमण की चुनौती का सामना करते हुए अपनी पारी के एक महत्वपूर्ण हिस्से में पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करते हुए आक्रामकता के साथ सावधानी का सफलतापूर्वक मिश्रण करके अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

बारिश के कारण पहले दिन का खेल छोटा होने के बाद भारत 208/8 से आगे खेलेगा। 70 रन बनाकर नाबाद रहे राहुल के पास मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें